Girl in a jacket

सी. एम. एस. ई. डी. ग्रामीण स्वास्थ्य शिक्षण संस्थान लखनऊ (उ० प्र०)

Slide सत्र 2024- 25 प्रथम बैच
ऑनलाइन प्रवेश प्रारम्भ
APPLY HERE C.M.S. & E.D.
C.M.S.&E.D. कोर्स में एडमिशन के लिये सम्पर्क करें - 9565600144 C.M.S.&E.D. Check Here Fee D.M.L.T. सरकारी/गैर सरकारी चिकित्सा केंद्र में नौकरी एवं पैथोलॉजी केन्द्र संचालन (सहायक) हेतु Check Detail OUR ALLIED HEALTH COURSE www.rhmp.org.in DIPLOMA IN PHYSICIAN
ASSISTANT
सरकारी/गैर सरकारी चिकित्सा केंद्र में चिकित्सक सहायक के पद पर कार्य एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक उपचार केंद्र के स्वतः संचालन हेतु Check Detail
  • रूरल टेलीमेडिसिन ई-क्लिनिक के रजिस्ट्रेशन कराने के सन्दर्भ में आवश्यक सूचना – संस्थान से सत्र 2023 तक (डिप्लोमा फिजिशियन असिस्टेंट, डिप्लोमा फर्स्ट ऐड पेशेन्ट केयर ,डिप्लोमा फिमेल पेशेन्ट केयर तथा CMS&ED कोर्स के साथ फर्स्ट ऐड पेशेन्ट केयर कोर्स में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण सभी छात्र/छात्राओ को अवगत कराना है कि रूरल टेलीमेडिसिन ई-क्लिनिक (Health And Wellnes Sub Center) के संचालन हेतु रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है तो यथा शीघ्र संस्थान के कार्यालय पर अथवा अपने क्षेत्रीय सुपरवाइजर से संपर्क करें | अधिक जानकारी के लिये वेबसाइट www.ruraltelemedicine.in पर विजिट करें |
  • सत्र- 2023-24 (द्वितीय बैच) में CMS&ED कोर्स में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है आपकी CMS (Community Medical Services) एवं सत्र- 2023-24 (प्रथम बैच) में CMS&ED कोर्स में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है आपकी ED (Essential Drugs) की वार्षिक परीक्षा मई से जून माह 2024 में आयोजित होनी है। जिसके लिए आपको अपना परीक्षा फार्म भरकर दिनाँक- 20 अप्रैल 2024 तक संस्थान के कार्यालय पर जमा करना अनिवार्य है जिसे संस्थान द्वारा IRMC (Indian Rural Medical Council) Delhi को भेजा जाना है।आप परीक्षा फार्म को साफ-साफ कैपिटल लेटर में भरकर अपने पठनीय हस्ताक्षर के साथ निर्धारित तिथि के पहले तक जमा कर दें। जिन छात्र-छात्राओं की पूरी फीस जमा नही है वो अपनी बकाया फीस अविलम्ब जमा करे अन्यथा की स्थिति में उनका नामांकन निलम्बित हो सकता है एंव उन छात्र-छात्राओं का परीक्षा फार्म बोर्ड स्वीकार नही करेगा जिससें वे परीक्षा में सम्मिलित नही हो पायेंगे।

OUR COURSES

संस्थान से डिप्लोमा फीजिशियन असिसटेन्ट, डिप्लोमा फर्स्ट ऐड पेशेन्ट केयर, डिप्लोमा फीमेल पेशेन्ट केयर तथा CMS&ED कोर्स के साथ E.M.T. (Advanced) या फर्स्ट ऐड पेशेन्ट केयर कोर्स में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण छात्र-छात्रा ग्रामीण टेलीमेडिसिन ई-क्लिनिक (Health & Wellness Sub Center) के संचालन हेतु आँनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने हेतु
अधिक जानकारी के लिये दी गयी वेबसाइट पर विजिट करें - www.ruraltelemedicine.in

ई-क्लिनिक पर लगाये जाने वाला साइन बोर्ड का माँडल

आँनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने हेतु विस्तृत जानकारी

1 ई-क्लिनिक पर उपयोग की जाने वाली आवश्यक दवाइयों की सूची
2 ई-क्लिनिक को भारत सरकार द्वारा दी गयी कानूनी मान्यता (गजट आँफ इण्डिया का PDF)
3 ई-क्लिनिक पर रोगी सहमति पत्र का प्रारुप
4 ई- क्लिनिक पर चिकित्सक सहायक द्वारा रोगी का स्वास्थ्य परीक्षण कर भरे जाने वाला प्रपत्र का प्रारुप
5 ई-क्लिनिक पर रोगी पंजीकरण हेतु रजिस्टर का प्रारुप

विगत कई वर्षो से संस्थान द्वारा सफलता पूर्वक डिप्लोमा इन फिजिशियन असिटेंट, डिप्लोमा इन फीमेल पेशेन्ट केयर, डिप्लोमा इन फर्स्ट ऐड पेशेन्ट केयर (R.H.M.P.) के साथ फर्स्ट ऐड पेशेंट केयर (C.M.S. & E.D. के साथ फर्स्ट ऐड पेशेन्ट केयर) का सफलता पूर्वक कोर्स कर चुके छात्र/छात्राओं द्वारा संचालित ग्रामीण क्षेत्रों में पंजीकृत रूरल टेलीमेडिसिन ई-क्लिनिक (Health and Wellnes sub Center) की सूची-

Sr. No. Name of Sub-Center Incharge Reg. Number District
1 KM Chadani FAPMCI0112016 Azamgarh
2 Basant Kumar Yadaw FAPMCI0112051 Azamgarh
3 Neelam FAPMCI011207 Azamgarh
4 Mohammad Arif FAPMCI0112048 Azamgarh
5 Indra Bhuwan kumar FAPMCI0112046 Azamgarh
6 Saheb Lal Yadav FAPMCI0112019 Azamgarh
7 Suneel Kumar FAPMCI0112011
Admission enquiry