– CO-ORDINATION FORM –
CMS & ED प्रशिक्षण केंद्र के समन्यवक केन्द्र (CO-ORDINATION CENTER ) के संचालन हेतु दिशा निर्देश-
फार्म के साथ सलंग्न करें-
- केन्द्र प्रभारी की अन्तिम शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (स्व प्रमाणित)।
- केन्द्र प्रभारी का दो पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ ।
- आधार कार्ड (स्व प्रमाणित)।
- केन्द्र की दो फोटो ग्राफ ।
- स्वंय का भवन है तो भवन का पेपर एंव बिजली का बिल ।
- किराये के भवन के लिए किरायानामा (5 वर्ष का) ।
- केन्द्र पर कार्यरत कर्मचारियों का विवरण ।
- केन्द्र पर शैक्षणिक कार्य हेतु उपलब्ध संसाधन का विवरण ।
केन्द्र संचालन हेतु मानक का विवरण-
- एक कमरा बैक आँफिस |
- दो कमरे क्लास रुम |
- शौचालय- (महिला/पुरुष) |
- सी.सी. कैमरा |
- इंटरनेट का सुविधा |
- दो लैपटाँप एंव अन्य शैक्षणिक संसाधन |
- योग्य प्रशिक्षक |
नोट-
- संस्थान में पूर्व से कार्यरत फील्ड ऑफिसर,सुपरवाइजर को विशेष वरियता के साथ केंद्र संचालन में फाउंडेशन द्वारा सहयोग दिया जायेगा |
- पूर्व से स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित प्रशिक्षण केन्द्र को प्रथम वरियता दी जायेगी।
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत आवेदक को दितीय वरीयता दी जायेगी।
- प्रशिक्षण केन्द्र (समन्यवक केन्द्र) खोलने हेतु चयन प्रकिया पूर्णतयः निःशुल्क है।