Header Image
CMSED Form RDCP Form Attendance
R.D.C.P. FORM – सी. एम. एस. ई. डी. ग्रामीण स्वास्थ्य शिक्षण संस्थान लखनऊ (उ० प्र०)

– RURAL DISEASE CONTROLLER & PREVENTER (R.D.C.P. FORM) –

प्रशिक्षार्थी हेतु निर्देश –

  1. योग्यता इंटरमीडिएट/स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रवेश हेतु प्रथम वरियता दी जायेगी।
  2. कृपया एप्लीकेशन फार्म को पूरी तरह से भरें | फार्म मे मांगी जा रही आवश्यक जानकारी का सही विवरण दें|
  3. स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोग 500/-रु0 रजिस्ट्रेशन शुल्क तथा 2000 शुल्क जमा कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकतें हैं, जो लोग स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ें नही है उन्हे प्रशिक्षण हेतु 4450/- रु0 फीस जमा करना होगा।
  4. प्रशिक्षार्थी नामांकन के समय हाईस्कूल,इंटरमीडिएट का (अंकपत्र, सनद) आधारकार्ड, व पहचान पत्र की स्वप्रमाणित छायप्रति जमा करें व चार पासपोर्ट साइज कलर फोटो भी जमा करना होगा |
  5. रजिस्ट्रेशन कराये हुए प्रशिक्षार्थियों के प्रवेश हेतु संस्थान द्वारा प्रवेश परीक्षा भी करायी जा सकती है|
  6. प्रशिक्षार्थी द्वारा किसी भी प्रकार की गलत सूचना देने पर उसका नामांकन निरस्त कर दिया जायेगा और संस्थान द्वारा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा |
  7. किसी भी कारणवश संस्थान द्वारा नामांकन निरस्त करने पर या प्रशिक्षार्थी द्वारा स्वयं नामांकन निरस्त करने पर किसी भी प्रकार से फीस वापसी नहीं होगी |
  8. प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार का वजीफ़ा देय नहीं है |
  9. प्रशिक्षार्थियों का प्रशिक्षण पूर्णतया हिंदी माध्यम में है |
  10. संस्थान मे प्रशिक्षार्थी द्वारा दिये गये मोबाईल न० पर सूचना भेजी जाएगी | यदि प्रशिक्षार्थी किसी भी कारण से अपना रजिस्टर्ड मो० न० बदलता है | तो उसकी लिखित सूचना संस्थान को देना व नया मोबाईल न० संस्थान मे रजिस्टर्ड करवाना अनिवार्य होगा |
  11. संस्थान द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर प्रशिक्षार्थी का नामांकन रद्द किया जा सकता है|

    Course Name
    Course Code


    Session
    Batch


    Name


    Date


    Father Name
    Date of Birth


    Gender
    Category


    Permanent Address-

    Village
    Post


    Distt.
    Pin


    State
    ID Details


    Mobile No.
    Whatsapp No.


    Corresponding Address-

    Village
    Post


    Distt.
    Pin


    State


    Qualification

    High School


    Inermediate


    Upload Your Photograph


    Experience
    supervisor name/code


    Admission enquiry