रुरल टेलीमेडिसिन ई-क्लिनिक सब सेन्टर (Health & Wellness Sub Center)
Patient and RMP Through Health Worker at a Sub Center or Peripheral Center
एंव ग्रामीण प्राथमिक उपचार केन्द्र पर टेली डाँक्टर (R.M.P.) द्वारा किये जाने वाले इलाज/परामर्श हेतु टेलीडाँक्टर असिस्टेन्ट/प्राथमिक उपचारक हेतु संस्थान द्वारा संचालित कोर्स: (1) Diploma in Physician Assistant, (2) C.M.S. & E.D., (3) Certificate in First Aid And Patient Care, एवं D.M.L.T कोर्स के सम्बन्ध में संस्थान द्वारा जूम ऐप पर आँनलाइन माध्यम से आवश्यक विस्तृत जानकारियाँ दी जाती है।
नोट: Zoom APP पर मीटिंग ज्वाइन करने के लिए Meeting Id - 7972552533, Password -12345 डालकर ज्वाइन कर सकते हैं।
आवश्यक जानकारियाँ
- संस्थान द्वारा संचालित सभी कोर्स की योग्यता, कोर्स अवधि, फीस, विषय, परीक्षा, संचालित आँनलाइन/आँफलाइन कक्षाएँ, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी।
- भारत सरकार द्वारा The Guideline for Practice of Telemedicine in India 12 मई 2020 को भारत का राजपत्र (The Gazette of India CGDLE-14052020-219374) एंव National Medical Commission (N.M.C.) द्वारा 22 June 2022 को (Public Notice) के माध्यम से टेलीमेडिसिन (दूर चिकित्सा पद्धति) को दी गयी कानूनी मान्यता के बारे में।
ई-क्लिनिक सब सेन्टर पर प्रमुख रुप से किये जाने वाले कार्य:
- संक्रामक रोग: मलेरिया, टायफायड, डायरिया, डिसेन्ट्री, आँव की पेचिस, हैजा, डेंगू, पीलिया, हिपेटाइटिस-A, रेबीज, टेटनस, निमोनिया, कुष्ठ रोग, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, पोलियो, चेचक (स्माल पाँक्स, चिकन पाँक्स), खसरा, गलसुआ (मम्प्स), टी.बी., इन्फ्लुएन्जा सर्दी-जुकाम, खाँसी, सामान्य एंव मौसमी बीमारियाँ, दाँद-खाँज, खुजली, फोड़ा-फुन्सी, खाद्य विषाक्ता, त्वचा सम्बन्धी रोग, जननांग सम्बन्धी रोग, कृमि रोग, आदि का प्राथमिक स्तर पर पहचान, रोकथाम, बचाव, एंव इलाज।
- गैर संचारी रोग: ब्लड प्रेशर, रक्ताघात, हदयघात, हड्डी सम्बन्धित रोग, मधुमेह, मोटापा, कुपोषण, दुर्घटना, अथवा अन्य कारणों से चोट लगना, विषैले जन्तु का काटना, फाँसी लगाना, जहर पी लेना, पानी में डूबना, बिजली का करंट लगना, आग से जलना, लू लगना, सड़क दुर्घटना आदि ग्रामीण क्षेत्र में अचानक से बीमार एंव दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का प्राथमिक स्तर पर इलाज कर उनकी प्राण रक्षा करना।
- विभिन्न बीमारियों के टीकाकरण से सम्बन्धित जानकारी और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु कार्य करना तथा परिवार नियोजन के साधनों के उपयोग के बारे मे सही जानकारी देना।
रुरल टेलीमेडिसिन ई-क्लिनिक सब सेन्टर पर स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुमोदित (105 आवश्यक दवाइयाँ) के बारे में।
Diclofenac, Aspirin (Acetylsalicylic acid), Paracetamol, Levocetirizine, Hydrocortisone, Pheniramine, Adrenaline, Activated Charcoal, Albendazole, Diethylcarbamazine, Amoxicillin, Gentamicin, Tab Co-trimoxazole, Doxycycline, Metronidazole, Norfloxacin, Clotrimazole Ointment, Folic Acid, Amlodipine, Atenolol, Hydrogen peroxide Solution, Ciprofloxacin, Ranitidine, Ondansetron, Ispaghula Granules/Husk/Powder, Oral rehydration salts (ORS), Dicyclomine, Magnesium Hydroxide Liquid, Senna Powder, Domperidone, Emergency contraceptive Pills, Metformin, Levothyroxine, Salbutamol, Normal Saline Drops, Ringer Lactate, Sodium chloride, Dextrose आदि एंव नेशनल मेडिकल कमीशन (N.M.C.) द्वारा (16 OTC) की दवाएँ जैसे- Anti-Hemorrhoid Drugs, Cough-Suppressants, Antiseptics, Analgesics, Decongestants, Vasodilators, Antacids, and Anti-Flatulence Agents, Anti-Fungal Drugs, Anti-Histamines, Smoking Cessation Drugs आदि की उपयोग की जाने वाली आवश्यक दवाइयो के बारें में।
- रुरल टेलीमेडिसिन ई-क्लिनिक सब सेन्टर पर उपयोग होने वाले रोगी का स्वास्थ्य परीक्षण/रेफरल प्रपत्र, रोगी का पंजीकरण रजिस्टर, साईन बोर्ड आदि के बारे में।
- रुरल टेलीमेडिसिन ई-क्लिनिक सब सेन्टर पर उपयोग की जाने वाली सामग्री जैसे- स्टेथोस्कोप, ब्लड प्रेशर मशीन, पल्स आँक्सीमीटर, थर्मामीटर, प्राण रक्षक दवाइयाँ, बेड आदि के बारे में।