* संस्थान की संबद्धता (Affiliation)*
CMS&ED प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ “इण्डियन रुरल मेडिकल कांउसिल दिल्ली” से सम्बद्ध (समब्द्ध कोड- IRMCCMS9941) होकर 18 माह के CMS&ED (Community Medical Service & Essential Drugs) का एलोपैथिक में डिप्लोमा कोर्स का संचालन कर रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगो को प्रशिक्षित किया जा सकें जिससे वो ग्रामीण जन-समुदाय को स्वास्थ्य सम्बन्धी उचित परामर्श दे सकें व प्राथमिक स्तरपर आम-जन को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराते हुए प्राथमिक उपचारक के रुप में कार्य कर सकें। Website – www.irmc.in
* संस्थान का उद्देश्य *
विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) कि अवधारणा के अनुसार प्रत्येक मनुष्य का स्वास्थ्य बनाए रखना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है किन्तु हमारे देश में ग्रामीण क्षेत्र में आकस्मिक होने वाली दुर्घटनाओ में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा नही मिलने के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है अथवा गंभीर स्थितियों का सामना करना पड़ता है इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) द्वारा सन् 1978 में ग्रामीण प्राथमिक उपचार को बेहतर बनाने के लिए CMS&ED (Community Medical Service & Essential Drugs) कोर्स के प्रशिक्षण हेतु अनुमोदन दिया गया एंव देश की माननीय सर्वोच्च न्यायलय (Suprime Court of India) के आदेश संख्या (152 of 1994 Decided- 14/02/2003) के क्रम में CMS&ED डिप्लोमा धारको को ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक उपचारक के रूप में प्राथमिक चिकित्सा देने हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र में CMS&ED डिप्लोमा कोर्स के महत्व को देखते हुए CMS&ED ALLIED HEALTH INSTITUTE LUCKNOW द्वारा “इंडियन रूरल मेडिकल काउंसिल से सम्बद्ध (Code -IRMCCMS9941,Website – www.irmc.in होकर विशेष सुविधा के साथ 1 1/2 वर्ष का CMS&ED डिप्लोमा कोर्स का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है जिसमें (W.H.O.) द्वारा अनुमोदित जरुरी 42 एलोपैथिक दवाएं एंव शारीरिक रचना विज्ञान, संचारी रोग, परजीवी रोग, स्त्री रोग, प्राथमिक चिकित्सा, औषधि विज्ञान आदि पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।