Girl in a jacket

Best cmsed college in lucknow – cmsed lucknow

सत्र 2023 - 24 तृतीय बैच
ऑनलाइन प्रवेश प्रारम्भ
APPLY HERE C.M.S. & E.D.
C.M.S.&E.D. कोर्स में एडमिशन के लिये सम्पर्क करें - 9565600144 C.M.S.&E.D. Check Here Fee D.M.L.T. सरकारी/गैर सरकारी चिकित्सा केंद्र में नौकरी एवं पैथोलॉजी केन्द्र संचालन (सहायक) हेतु Check Detail OUR ALLIED HEALTH COURSE www.rhmp.org.in DIPLOMA IN PHYSICIAN
ASSISTANT
सरकारी/गैर सरकारी चिकित्सा केंद्र में चिकित्सक सहायक के पद पर कार्य एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक उपचार केंद्र के स्वतः संचालन हेतु Check Detail
  • *आवश्यक सूचना *- सत्र- 2022-23 द्वितीय बैच में ED (Essential Drugs) की 29 नवम्बर 30 नवम्बर, 1 दिसम्बर 2023 तथा सत्र-2023-24 प्रथम बैच में CMS (Community Medical Service) की 22 नवम्बर, 23 नवम्बर, 24 नवम्बर, 25 नवम्बर, व 28 नवम्बर 2023 को आयोजित होने वाली आँनलाइन परीक्षा को इंण्डियन रुरल मेडिकल काउंसिल के दिशा-निर्देश के क्रम में स्थगित कर दिया गया है, उक्त परीक्षा दिसम्बर माह 2023 में आयोजित की जायेगी , जिसकी सूचना आप को परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व संस्थान द्वारा उचित माध्यम से दी जायेगी अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप परीक्षा की तैयारी करतें रहें तथा स्वंय संस्थान के सम्पर्क में बने रहें।

OUR POPULAR COURSES

CMS & ED

(COMMUNITY MEDICAL SERVICE & ESSENTIAL DRUGS)
Duration - 18 Months, Egibility- Highschool

भारत के सर्वोच्च न्यायलय के निर्णय के अनुसार CMS&ED कोर्स करने के बाद भारत के किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में प्राइमरी हेल्थ केयर सेन्टर में W.H.O. द्वारा प्रमाणित साधारण एलोपैथिक दवाओं का उपयोग करते हुए प्राथमिक उपचार कर सकते हैं | एवं सरकारी/निजी अस्पतालों में नौकरी हेतु पूर्ण रूप से मान्य है |

UVSS-FEES-800x350-1
CMS&ED डिप्लोमा कोर्से की फीस |Check Detail

upsee-Syllabus
CMS&ED कोर्स में कौन-कौन से विषय पढ़ाये जातें है?Check Detail

first-aid-box-open-filled-medical-supplies-white-background-43462848
प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार हेतु ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन” (W.H.O.) द्वारा स्वीकृत एलोपैथिक दवाओं की सूची Check Detail

Exam-Pattern-
CMS&ED कोर्स में कितनी बार परीक्षा देनी होती है? Check Detail

C.M.S. & E.D. तथा Physician Assistant (चिकित्सक सहायक) दो वर्षीय एवं “ फर्स्ट ऐड एण्ड पेशेन्ट केयर “का एक वर्षीय (BSS BOARD) का कोर्स करने के उपरान्त टेलीमेडिसिन (ई-क्लिनिक) एवं प्राथमिक उपचार हेतु रजिस्ट्रेशन तथा अन्य कार्य के बारे में

Under the Guidelines of Indian Medical Council(Professional Conduct, Etiquette and Ethics) Telemedicine Regulations 2020. passed by the Govt. of India.

  • ग्रामीण / शहरी क्षेत्रों में संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अन्नापत्ति प्रमाण पत्र (N.O.C.)प्राप्त कर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार प्राथमिक उपचार केंद्र पर प्राथमिक उपचारक के रूप में कार्य कर सकते हैं।
  • सरकारी / गैर सरकारी चिकित्सा केंद्र / वेलनेस सेन्टर (Telemedicine) में स्वास्थ्य कर्मी के पद पर कार्य कर सकते हैं।
  • फर्स्ट ऐड पैरामेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया दिल्ली से रजिस्ट्रेशन कराकर रूरल टेलीमेडिसिन ई क्लिनिक एण्ड फर्स्ट ऐड प्रोवाइडर सेन्टर का संचालन फर्स्ट ऐड प्रोवाइडर एवं टेलीमेडिसिन ई क्लिनिक सहायक के रूप में कर सकते है |

टेलीमेडिसिन को भारत सरकार द्वारा दी गई कानूनी मान्यता के बारे में-

भारत सरकार ने भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद(Indian medical Council) 1956 के अधिनियम का इस्तेमाल करते हुए Indian Medical Council (Professional Conduct, Etiquette, and Ethics) Regul., 2002 भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (व्यवसायिक आचरण शिष्टाचार एवं नैतिकता) विनियमावली 2002 में 25 मार्च 2020 को संशोधित करने के लिए नए अधिनियम बनाये |



संस्थान द्वारा भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में “राष्ट्रीय स्वास्थ्य समस्याओं को कम करने हेतु”संचालित ग्रामीण रोग नियंत्रण एवं रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत, संस्थान से CMS & ED, फिजिशियन असिस्टेंट, RHMP, RDCP कोर्स कर रहे अथवा कोर्स कर चुके लोगो को ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्तर पर विभिन्न बीमारियों की पहचान रोकथाम एवं प्राथमिक उपचार हेतु विभिन्न बीमारियों की ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से आवश्यक जानकारियां दी जा रही है | नोट- इच्छुक लोग ऑनलाइन/ऑफलाइन क्लास हेतु निःशुक्ल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.cmseddelhi.in/online-offline-class-form करा सकते है |

Optimized by Optimole Admission enquiry