Header Image
RDCP Form Attendance Admit Card
सी. एम. एस. ई. डी. ग्रामीण स्वास्थ्य शिक्षण संस्थान लखनऊ (उ० प्र०)
  • नवम्बर माह में होने वाली परीक्षा स्थगित होने के सन्दर्भ में- सत्र- 2023-24 प्रथम बैच व सत्र- 2024-24 प्रथम बैच में डिप्लोमा इन फिजिशियन असिस्टेंट (प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष) कोर्स की वार्षिक परीक्षा दिनाँक- 25 नवम्बर 2024 से व DMLT (प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष) कोर्स की परीक्षा दिनाँक- 29 नवम्बर 2024 से शुरू होने वाली परीक्षाएँ किन्ही कारणों से स्थगित कर दी गयी है | ये परीक्षाएँ दिसम्बर माह में आयोजित होना सुनिश्चित है | जिसकी सूचना आपको उचित माध्यम से दी जायेगी | अतः आप सभी छात्र-छात्रा अपनी परीक्षा की तैयारी करते रहें एवं संस्थान के कार्यालय, के सम्पर्क में बने रहें |
  • सत्र- 2024-25 प्रथम बैच में CMS&ED कोर्स में प्रशिक्षण ले रहे हैं, आपकी CMS (Community Medical Service) की वार्षिक परीक्षा दिनाँक- 04 दिसम्बर 2024 से 09 दिसम्बर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होना सुनिश्चित है। आप अपनी परीक्षा की तैयारी करते रहें, एवं संस्थान की रजिस्टर्ड वेबसाइट- www.cmseddelhi.in व संस्थान के क्षेत्रीय सुपरवाइजर के संपर्क में बने रहें। जिन छात्र/छात्राओं की एक वर्ष की पूरी फीस जमा नहीं है संस्थान उनका एडमिट कार्ड निर्गत करने में असमर्थ रहेगा, जिसके कारण आप परीक्षा देने से वंचित रह जायेंगे।
  • सत्र- 2023-24 (द्वितीय बैच) में CMS&ED कोर्स में प्रशिक्षण ले रहे छात्र/छात्राओं की ED (Essential Drugs) की परीक्षा दिनाँक- 10 दिसम्बर 2024 से 12 दिसम्बर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होना सुनिश्चित है। आप अपनी परीक्षा की तैयारी करते रहें, एवं संस्थान की रजिस्टर्ड वेबसाइट- www.cmseddelhi.in व संस्थान के क्षेत्रीय सुपरवाइजर के संपर्क में बने रहें। जिन छात्र/छात्राओं की 18 माह की पूरी फीस जमा नहीं है संस्थान उनका एडमिट कार्ड निर्गत करने में असमर्थ रहेगा ,जिसके कारण आप परीक्षा देने से वंचित रह जायेंगे।

Notice Board

  • Online class pdf - check here

OUR COURSES

ई-क्लिनिक उपकेन्द्र पर लगाये जाने वाला साइन बोर्ड का माँडल

आँनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने हेतु विस्तृत जानकारी

1 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ई-क्लिनिक उपकेन्द्र पर उपयोग की जाने वाली आवश्यक दवाइयों की सूची
2 ई-क्लिनिक उपकेन्द्र को भारत सरकार द्वारा दी गयी कानूनी मान्यता (गजट आँफ इण्डिया का PDF)
3 नेशनल मेडिकल कमीशन ( N.M.C.) द्वारा जारी (Guidline for practice of Telemedicine in Inadia 2022) Public Notice pdf
4 ई-क्लिनिक उपकेन्द्र पर रोगी सहमति पत्र का प्रारुप
5 ई- क्लिनिक उपकेन्द्र पर चिकित्सक सहायक द्वारा रोगी का स्वास्थ्य परीक्षण कर भरे जाने वाला प्रपत्र का प्रारुप/रेफ्रल
6 ई-क्लिनिक उपकेन्द्र पर रोगी पंजीकरण हेतु रजिस्टर का प्रारुप
Ministry of Health and Family Welfare Essential Medicines List for Health & Welness Center- Sub-Center Level (Update on March 2020 , List O)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा टेलीमेडिसिन प्रैक्टिस के लिए 14 मई 2020 को (सं. भा. आ. प.-211 (2)/2019(नैतिकता)/100659.) द्वारा जारी दिशा-निर्देश
NATIONAL MEDICAL COMMISSION GUIDELINE FOR PRACTICE OF TELEMEDICINE IN INDIA Enabling R.M.P. to Provide Healthcare Using Telemedicine

विगत कई वर्षो से संस्थान द्वारा सफलता पूर्वक डिप्लोमा इन फिजिशियन असिटेंट, डिप्लोमा इन फीमेल पेशेन्ट केयर, डिप्लोमा इन फर्स्ट ऐड पेशेन्ट केयर (R.H.M.P.) के साथ फर्स्ट ऐड पेशेंट केयर (C.M.S. & E.D. के साथ फर्स्ट ऐड पेशेन्ट केयर) का सफलता पूर्वक कोर्स कर चुके छात्र/छात्राओं द्वारा संचालित ग्रामीण क्षेत्रों में पंजीकृत रूरल टेलीमेडिसिन ई-क्लिनिक (Health and Wellnes sub Center) की सूची-

Sr. No. Name of Sub-Center Incharge Reg. Number District
1 KM Chadani FAPMCI0112016 Azamgarh
2 Daya Ram FAPMCI0112055 Jaunpur
3 Ram Babu FAPMCI0112037 Pratapgarh
4 Sanjay Kumar FAPMCI01120184 Allahabad
5 Panmati Pal FAPMCI01120107 Deoria
6 Ranjeet FAPMCI0112135 Lakhimpur Kheri
7 Suneel Kumar FAPMCI0112011

भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (N.H.M.) योजना को बढ़ावा देने हेतु संस्थान द्वारा स्वतः संचालित ग्रामीण रोग नियंत्रण एवं रोकथाम बचाव कार्यक्रम के अन्तर्गत

ग्रामीण रोग नियंत्रक(R.D.C.P.)

कोर्स में नि:शुल्क आँनलाइन प्रवेश प्रारम्भ

अवधि - 3 माह , योग्यता - इंटरमीडिएट

प्रशिक्षण के समय संस्थान द्वारा Zoom App पर आँनलाइन माध्यम से प्रमुख संचारी रोग एंव OTC (Over The Counter“Listed by National Medical Commission”) दवाओं के बारे में पढ़ाया जाता है।

भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना (N.H.M.) के अन्तर्गत संचारी रोग को नियंत्रित करने हेतु कार्यक्रम चलाए जा रहे है जिसमें प्राथमिक स्तर पर मलेरिया, टायफायड, डायरिया, डिसेंट्री, हैजा, कॉलरा, डेंगू आदि संचारी रोग का रोकथाम व बचाव हो सके एवं ये बीमारियाँ महामारी का रुप नहीं ले सके ,
नोट :- संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अथवा प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षार्थी अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य मिशन योजना (N.H.M.)द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में अपना सहयोग देते हुए संचारी रोग को फैलने अथवा महामारी का रूप लेने से रोकने हेतुकार्य करते रहें |

Admission enquiry